V India News

Web News Channel

MP; दतिया में जीजा ने की साले की निर्मम हत्या, शव नहर में फेंका!

दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में एक जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार जीजा ने अपने बेटों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान सुरेंद्र कंजर के रूप में हुई है, आरोपी फरार है। पुलिस अभी आरोपी की तलाश करने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र को 50 हजार रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए वह अपने जीजा दिलीप कंजर के पास गया था। दिलीप ने उसे पैसे देने का वादा किया था। आरोप है कि जीजा दिलीप कंजर, सुरेश कंजर और उनके चार बेटों ने पहले सुरेंद्र को शराब पिलाई, फिर उसे नहर के पास ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी, इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया।

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी पवन ने पुलिस को बताया कि इस दौरान वह भी मौके पर था। आरोपियों ने उसे भी बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। वह मौका मिलते ही भागकर सुरेंद्र के घर पहुंचा और परिवार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। एएसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नहर में शव की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपियों की तलाश जारी है।