मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक बार फिर लुटेरी दुल्हन का नया मामला सामने आया है, जहां एक युवक से शादी कराने के नाम पर युवती और उसकी दो महिला मित्रों ने 3.50 लाख रुपए ठग लिए. महिलाओं ने युवक की शादी भी कराई लेकिन शादी के दो दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन आधी रात को घर से भागने की तैयारी में थी. जैसे परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने लुटेरी दुल्हन और उसकी महिला साथी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उज्जैन के गायत्री नगर में रहने वाले 32 साल के युवक फोटो कॉपी की दुकान चलाता है. युवक और उसके परिजन लंबे समय से दुल्हन की तलाश कर रहे थे, इस दौरान शाजापुर की रहने वाले पुष्पा सोनी नामक महिला से उनका संपर्क हुआ. पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि आरोपी पुष्पा, उसकी साथी बेबी पाटिल ने महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली सोनाली पाटिल की तस्वीर दिखाई. फिर शादी कराने के नाम पर दूल्हे और उसके परिजनों ने पुष्पा और बेबी ने डेढ़ महीने के अंदर अलग-अलग किस्तों में करीब 3.50 लाख रुपए ले लिए.
मंदिर में कराई शादी
पैसे लेने के बाद 28 जनवरी को उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में सोनाली ने युवक के साथ शादी की. युवती की साथी पुष्पा और बेबी ने एक महिला और एक युवती को दुल्हन की मां और बहन बताकर परिवार से मिलाया. सोनाली की तरफ से कुल पांच लोग शादी में शामिल हुए थे. शादी के दो दिन बाद ही 29 और 30 जनवरी को दुल्हन की गतिविधियां परिवार को संदिग्ध लगने लगी.
भागने की तैयारी में भी दुल्हन
जानकारी के अनुसार, 30 जनवरी की आधी रात को दुल्हन परिवार को चकमा देकर भागने की तैयारी में थी. लेकिन इसी दौरान दूल्हे के परिजन जाग गए, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को लेकर जब थाने पहुंची तो दुल्हन ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ एक -दो दिन के लिए ही शादी करने आई थी. इसके बाद उसे भागकर वापस जाना था. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी पुष्पा सोनी, बेबी बाई और सोनाली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस जांच में जुटी
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले अखिलेश पाटीदार ने शाजापुर की महिला पुष्पा सोनी के माध्यम से शादी की बातचीत की थी. महिला ने अखिलेश की शादी जलगांव की रहने वाली युवती से कराई थी. लेकिन महिला एक-दो दिन बाद ही सामान समेटकर भागने की फिराक में थी. परिवार को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने कितने लोगो के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु