इंदौर से गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले दुखद खबर आई है। इंदौर में स्कूल में मार्च-पास्ट के बाद 8वीं क्लास के छात्र की बेहोश हाेने पर गिरकर मौत हो गई। घटना निपानिया में भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल की है। यहां गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सिलसिले में एथलेटिक कॉम्पीटिशन हो रहा था।
जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान मार्च-पास्ट के बाद सुव्रत दुसा (12) दोस्तों से बातचीत करने लगा। इसी दौरान वह अचानक से बेहोश होकर गिर गया इस मौक पर सुव्रत के पैरेंट्स भी मौजूद थे। तत्काल स्टाफ और परिजन उसे कोकिला बेन हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। सुव्रत की मौत की खबर के बाद स्कूल में सभी आयोजन निरस्त कर दिए गए। हालांकि पहले जानकारी मिली थी कि सुव्रत की रेस में दौड़ते समय बेहाेश होकर गिरने के बाद मौत हो गई।
स्कूल के सीईओ ने क्या बताया ?
भवंस प्रॉमिनेंट इंटरनेशनल के सीईओ कर्नल प्रत्यूष कुमार सिंह गौर ने बताया कि छात्र लंबे समय से क्रॉनिक इलनेस का पेशेंट था। एनुअल स्पोर्ट्स डे पर उसने अपने साथियों के साथ मार्च पास्ट किया। फिर स्टेज के पास साथी छात्रों से बात करने लगा। इसी दौरान बेहोश हो गया।
छात्र के पैरेंट्स ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वह शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने बताया कि सुव्रत को हार्ट से संबंधी गंभीर बीमारी थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!