V India News

Web News Channel

INDORE: इंदौर: क्रेन में फंसी युवती, लोगो ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा!

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में नगर निगम के सीवरेज काम में लगी एक क्रेन में एक युवती का हाथ फंस गया, जिससे वह काफी देर तक क्रेन में ही फंसी रही। बाद में क्रेन के आगे के हिस्से को कटर से काटकर युवती को बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने काम की लापरवाही पर हंगामा भी किया।

जानकारी के अनुसार यह घटना दंत मंदिर के पास हुई, जहां नगर निगम ने सीवरेज लाइन के काम के लिए निजी ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी थी। सोमवार शाम को लक्ष्मी नायर, जो रॉयल कृष्ण कॉलोनी की निवासी हैं, अपनी स्कूटर से जा रही थीं। तभी क्रेन से काम करते समय कट लगने की वजह से वह घबराईं और अपनी स्कूटर का नियंत्रण खो बैठीं, जिसके कारण उनका हाथ क्रेन में फंस गया।

लोगों ने युवती को निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। फिर कटर लाकर क्रेन के आगे के हिस्से को काटकर युवती को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भेजा गया। इस बीच, कुछ लोग घटना का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद, मौके पर उपस्थित लोगों ने काम की लापरवाही पर विरोध जताया और कहा कि यहां पर सड़कों पर काम बहुत ही लापरवाही से किया जा रहा है, जिससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उनका आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस और नगर निगम इस दिशा में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।