V India News

Web News Channel

उज्जैन की ‘प्रतिकल्पा’ ने राष्ट्रपति भवन में दी प्रस्तुति, सात दिन चला कार्यक्रम!

संस्कृति मंत्रालय व कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रपति निलयम हैदराबाद में आयोजित उद्यान उत्सव के अंतर्गत दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट कलाकारों को आमंत्रित किया गया।

प्रतिकल्पा” शहर की पहली ऐसी संस्था है, जिसे सतत 7 दिनों तक अपनी संस्कृति को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के कलाकारों ने डॉ. पल्लवी किशन के निर्देशन में मालवा की लोक संस्कृति को राष्ट्रपति निलयम में प्रस्तुत किया।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. शिव चौरसिया ने  बताया कि “प्रतिकल्पा” शहर की पहली ऐसी संस्था है जिसे सतत 7 दिनों तक अपनी संस्कृति को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुत करने का अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के कलाकारों ने डॉ. पल्लवी किशन के निर्देशन में मालवा की लोक संस्कृति को परंपरागत रंग-बिरंगे परिधान, घोड़ी, बैलगाड़ी, रंग-बिरंगे छाते, साफे और अग्नि जैसे प्रतीकों से सुसज्जित होकर प्रस्तुत किया।