V India News

Web News Channel

उज्जैन में भीषण हादसा; अनियंत्रित होकर पलटा मजदूरों से भरा पिकअप, कई घायल!

उज्जैन के फर्नाखेड़ी गांव के नजदीक जावरा हाईवे पर मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई. घटना मंगलवार शाम करीब 4:45 बजे की है. सामने आए वीडियो में पिकअप का बैलेंस एक अन्य वाहन ने ओवरटेक करते वक्त बिगाड़ दिया, जिससे पिकअप पलटी खा गई.

हादसे में 30 मजदूर घायल हुए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें रतलाम के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, 27 अन्य घायल को खाचरोद और नागदा के अस्पताल में भेजा गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि मजदूर कोटलाना कंचनखेड़ी में मजदूरी करने के लिए गए थे. वाहन में खोजनखेड़ा, लसुड़िया, खेरोदा और अन्य गांवों के मजदूर सवार थे. पिकअप वाहन एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया, जिसकी वजह से उसका बैलेंस गड़बड़ हो गया, इससे ये हादसा हो गया.

सभी घायलों का इलाज जारी

पिकअप के पलटते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने तत्काल इस हादसे की जानकारी खाचरोद थाना को दी. सूचना मिलते ही खाचरोद थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद पुलिस ने घायलों को पिकअप से बाहर निकालकर खाचरोद और नागदा के अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने का कहना था कि ड्राइवर पिकअप को लापरवाही से चला रहा था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.