V India News

Web News Channel

नव वर्ष में मोहन यादव कैबिनेट की पहली बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी!

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार (7 जनवरी) को होगी। बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में शुरू होगी। साल 2025 की पहली कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव मंत्रियों से विभाग और योजना के आधार पर अपडेट ले सकते हैं। साथ ही केंद्र की प्राथमिकताओं पर कैबिनेट में चर्चा होगी। वहीं, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा हो सकती है।

27 दिसंबर को हुई थी आखिरी बैठक

इससे पहले 27 दिसंबर को कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई थी, जिसमें कई फैसले लिए गए। पिछली बैठक में धान उत्पादक किसानों को दो हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दिए जाने का फैसला लिया गया था।

सांची डेयरी पर निर्णय संभव

जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे। बैठक में सीएम मोहन अपने मंत्रियों से एक साल के काम का ब्योरा मांग सकते हैं। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा की जा सकती है। वही माना जा रहा है कि कैबिनेट में आज NDDB को सांची डेयरी सौपें जाने का निर्णय होने की संभावनाएं है।

सीएम मोहन का शेड्यूल

सीएम मोहन यादव आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सिंहस्थ को लेकर मंत्रिमंडल समिति की बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे गौशालाओं में अनुदान राशि बढ़ाने पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर ऊर्जा विभाग की बैठक, शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की बैठक में शामिल होंगे।