धार्मिक नगरी उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों द्वारा लव जिहाद के एक कथित मामले में मुस्लिम युवक को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। युवक को फर्जी आधार कार्ड देने में एक ऑटो चालक की भूमिका उजागर हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित होटल एकलव्य से हिंदूवादी संगठनों ने एक युवक को पकड़ा, जिसने अपनी पहचान छुपाकर होटल में कमरा लिया था। हिंदूवादी संगठनों को पहले से युवक की गतिविधियों की जानकारी थी, जिसके आधार पर उन्होंने होटल में दबिश दी। युवक ने होटल में प्रकाश कुमार गुप्ता नाम से कमरा लिया था, लेकिन तलाशी लेने पर उसकी असली पहचान सैफ अहमद, पिता नजीर अहमद, निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़) के रूप में सामने आई।
पूछताछ में पता चला कि सैफ ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग किया था, जो उसे एक ऑटो चालक ने उपलब्ध कराया था। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश कर रही है। साथ ही, होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने फर्जी पहचान पत्र पर कमरा क्यों दिया। होटल प्रबंधन की लापरवाही साबित होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
युवक पर थी नजर
हिंदूवादी नेता अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि संगठन को पहले से सूचना मिली थी कि एक युवक महाकाल थाना क्षेत्र में कमरा लेने के लिए घूम रहा है। संगठन के सदस्यों ने उसका पीछा किया और वीडियो बनाया। जैसे ही उसे होटल एकलव्य में कमरा मिला, संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। युवक ने अपनी पहचान छुपाकर कमरा लिया था। उसके साथ एक युवती भी थी, जिसके परिवार को उसके उज्जैन आने की जानकारी नहीं थी। युवती भिलाई से उज्जैन आई थी।
फर्जी आईडी पर मिला कमरा
होटल एकलव्य पैलेस के स्टाफ ने सैफ की फर्जी आईडी, जिसमें उसका नाम प्रकाश कुमार गुप्ता लिखा था, देखकर उसे कमरा दे दिया। थोड़ी देर बाद हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और पूरे मामले का खुलासा किया। सैफ ने स्वीकार किया कि फर्जी आईडी उसे ऑटो चालक ने दी थी। पुलिस इस मामले में लव जिहाद की आशंका के तहत भी जांच कर रही है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु