V India News

Web News Channel

MP; पूर्व BJP विधायक ने युवक को दी जान से मारने की धमकी; जानें पूरा मामला!

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पूर्व बीजेपी विधायक जसवंत जाटव ने एक युवक को जान से मारने की खुली धमकी दी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की। पीड़ित ने कहा कि अगर मुझे कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव होंगे। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित के आधार पर बयान शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरयादी  के गाड़ी को पूर्व विधायक ने पहुंचाया नुकसान 

दरअसल, सुधीर तिवारी नाम के एक युवक ने पूर्व बीजेपी विधायक जसवंत जाटव पर आरोप लगाया है कि जाटव ने उसकी गाड़ी कुछ दिन पहले मांगी थी। जिसका उसने एक्सीडेंट कर दिया। गाड़ी में एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जब पीड़ित ने इस नुकसान की भरपाई के पैसे पूर्व विधायक से मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। उल्टा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने पर उतारू हो गए। मामले में युवक ने करेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जसवंत जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी

बता दें कि जसवंत जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी है। उन्होंने सिंधिया के साथ  कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन उपचुनाव में जसवंत जाटव को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2023 में भाजपा ने इन्हें करैरा से टिकट नहीं दिया। इस समय जसवंत जाटव भाजपा में है, और सिंधिया समर्थक नेता के तौर पर उनकी पहचान है।