V India News

Web News Channel

उज्जैन; अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!

उज्जैन में चार साल पहले प्रेम विवाह करने वाली महिला ने खुद से हताश होकर फांसी लगा ली। पुलिस ने मौके से एक डायरी बरामद की है, जिसमें उसने पिछले तीन दिनों के दौरान अपनी हताशा के बारे में लिखा है। बताया जा रहा है कि महिला ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति प्राइवेट जॉब करता है। उसकी एक डेढ़ वर्षीय बेटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़नगर के जूनाशहर में रहने वाली सौम्या पति अंशुल त्रिवेदी ने सुबह कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि सौम्या ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था। पति प्राइवेट जॉब करता है। उसकी एक डेढ़ वर्षीय बेटी है। मौके से एक डायरी मिली है, जिसे जांच के लिये जब्त कर लिया गया है और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है।

सौम्या का परिवार पूर्व में बड़नगर रहता था, लेकिन कुछ साल पहले वह गुना शिफ्ट हो गया था, जहां उनकी खेती-बाड़ी है। मामले की सूचना मायके पक्ष को दी गई। जिनके आने पर पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।