मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती ने विडियो कॉल पर अपने मंगेतर के सामने ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सगाई के बाद युवती की मंगेतर पर फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि युवती ने फंदा अपने गले में डाल लिया और फांसी पर लटक गई। मंगेतर को सुसाइड करता देख युवक ने तुरंत युवती के भाई को फोन किया, वो भागकर बहन के पास पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
वीडियो कॉल पर बात करते हुए लगाया फंदा
बताया गया है कि अंशिका मंगेतर अर्जुन से वॉट्सएप पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी । इसी दौरान उसने फंदा बनाकर अपने गले में डाल लिया। अंशिका को गले में फंदा डालते देख मंगेतर अर्जुन ने तुरंत अंशिका के चचेरे भाई को फोन किया और बताया कि अंशिका खुदकुशी कर रही है। तुरंत चचेरा भाई भागते हुए अंशिका के कमरे में पहुंचा लेकिन तब तक अंशिका मौत को गले लगा चुकी है। अंशिका के परिजन ने आशंका जताई है कि अर्जुन उसे परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!