मध्य प्रदेश के उज्जैन में तो किसी भी पर्व आयोजन की शुरुआत बाबा महाकाल के आंगन से होती ही है, प्रयागराज के महाकुंभ में भी महाकाल की भूमिका रहेगी. यही वजह है कि शनिवार को यूपी के दो मंत्री सदी के सबसे बड़े लगने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए बाबा महाकाल को आमंत्रित करने महाकाल मंदिर पहुंचे ओर आमंत्रण लिखकर पीले चावल के साथ भेंट किया.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी. इसमें देश दुनिया से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यही वजह है कि महाकुंभ की सफलता के लिए यूपी के जल शक्ति विभाग मंत्री स्वतंत्र सिंह देव स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश सिंह के साथ शनिवार महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पहले पहले नंदी हाल में बाबा महाकाल का ध्यान लगाया, फिर अपने लेटर हेड पर बाबा महाकाल के लिए आमंत्रण लिखा.
मीडिया से बात करने हुए मंत्री स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दिव्य महाकुंभ प्रयागराज में होने जा रहा है. महाकुंभ में स्वयं महाकाल विराजमान हो, जिससे देश-दुनिया से जितने भक्त महाकुंभ में आ रहे हैं. वह सुरक्षित रहें. इसलिए प्रभु से प्रार्थना करने आए हैं. महाकुंभ में प्रभु विराजमान हो इस कामना से बाबा महाकाल से प्रार्थना की है. मंत्री दिनेश सिंह ने अपने लेटर हेड पर बाबा महाकाल के सामने लिखा कि ” भगवान महाकाल आपको महाकुंभ में आमंत्रित करने के लिए हम यूपी सरकार की ओर उपस्थित हुए है. महाकुंभ निर्वघ्न हो आपकी कृपा बनी रहे.
अखाड़ों को भी दिया निमंत्रण
महाकाल मंदिर के बाद दोनों मंत्री हरसिद्धि माता,मंगलनाथ और काल भैरव मंदिर भी पहुंचे और देवी देवताओं को महाकुंभ का आमंत्रण दिया. इसके बाद सभी अखाड़ों को भी निमंत्रित किया, ओर बताया कि यहां से महाकुंभ में पूरे देश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित कर रहे हैं. महाकुंभ में लगभग सभी अखाड़ों को भूमि अलॉट की जा चुकी है. इस बार चार हजार हेक्टेयर के ऊपर जमीन अलॉट की है.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु