छिंदवाड़ा में बीजेपी के नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने आत्महत्या कर ली. मामला शुक्रवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है. कन्हई राम रघुवंशी शहर में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने गणेश कॉलोनी स्थित बंगले में दरवाजा बंद कर खुद के शूट कर लिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण डिप्रेशन माना जा रहा है. बताया जा रहा है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस कारण वह परेशान थे. अभी तक आत्महत्या के करने का खुलासा नहीं हो सका है. बता दें, कन्हैया राम रघुवंशी रोजाना की तरह सुबह अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे. अचानक 10:30 बजे करीब वह पहली मंजिल स्थित अपने कमरे में चले गए. कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही परिवार सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. परिजन तत्काल ऊपर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. जैसे ही अंदर जाकर देखा उनका शरीर लहूलुहान जमीन पर पड़ा हुआ था.
फिलहाल छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है, वहीं मामले की जानकारी जैसे ही शहर में लोगों और उनके समर्थकों को लगी तो उनके घर पर भीड़ लगने लगी. बीजेपी के कई नेता भी उनके घर पर पहुंचे.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!