V India News

Web News Channel

उज्जैन; मटन के ₹2500 के लिए युवक की हत्या; 2 माह बाद होनी थी शादी!

उज्जैन जिले के नागदा में शुक्रवार को ढाई हजार रुपए को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने होने वाले ससुर के विवाद को रोकने के लिए समझा रहा था। इस दौरान करीब 6 लोगों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। युवक की दो महीने बाद शादी होने वाली थी।

नागदा के एप्रोच रोड में रहने वाले मुनीर खान की मटन की दुकान घर के बाहर ही है। मुनीर का होने वाला दामाद जीशान पिता जावेद अली शुक्रवार को इंदौर के खजराना से उसके घर आया हुआ था। इस दौरान पहले से सलमान के साथ मटन के रुपए के लेन देन को लेकर चल रहे विवाद में मटन की दुकान संचालित करने वाले सलमान अपने अन्य साथियों के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे रुपए मांगने के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच हुए विवाद में समझाने के लिए जीशान भी आ गया। सलमान के साथियों ने जीशान को चाकू मार दिए। जिससे जीशान की मौत हो गई। वहीं मुख्य आरोपी सलमान और उसके दोस्त इमरान घायल हो गए। मुनीर को भी घायल अवस्था में नागदा के जन्मजय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक जीशान की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।