ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को पुलिस ने अपनी ही बेटी की सहेली के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. नाबालिग लड़की के बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस आरोपी शिक्षक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल इलाके में 65 वर्षीय एक शिक्षक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. शिक्षक की बेटी की सहेली भी उसके पास ट्यूशन पढ़ने आती थी. बीते रोज आरोपी शिक्षक की बेटी कहीं काम से चली गई, इसलिए बेटी की नाबालिग सहेली अकेले ही शिक्षक के पास पढ़ने आ गई. आरोप है कि स्कूली छात्रा को अकेले पाकर शिक्षक की नीयत खराब हो गई और उसने नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश भी की.’
जैसे तैसे छात्रा भागकर अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई. मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और हजीरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!