मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल वेलकम में ब्लास्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि होटल में गैस पाइप लाइन की टेस्टिंग के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। मृतका की पहचान जागृति के रूप में की गई है। घायलों में एक इंजीनियर समेत कई लोग शामिल हैं।
इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने फौरन घायलों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि होटल के किचन में गैस पाइप लाइन के टेस्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान धमाका हो गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!