मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आंचलकुंड के बोरपानी गांव में एक बुजुर्ग का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। मामला शनिवार दोपहर का है, पुलिस के मुताबिक रोज की तरह आज भी सुमतीलाल पिता दुगलू उम्र 65 वर्ष निवासी बोरपानी जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था, जो काफी देर तक घर नहीं आया। इसके बाद उसकी तलाश की गई तो उसका शव जंगल में पड़ा हुआ था। तत्काल सूचना मिलने के बाद बटका खापा पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मौत किन कारणों से हुई है इसको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा रहा है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के शव पर किसी तरह का कोई निशान नहीं है। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बुजुर्ग रोज मवेशी चराने के लिए बोरपानी के जंगल में जाता था।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!