V India News

Web News Channel

एमपी को मिले 35वें चीफ सेक्रेटरी; नवरात्रि के पहले दिन संभालेंगे पद!

मध्य प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में वरिष्ठ आईएएस अफसर अनुराग जैन के नाम की घोषणा कर दी गई है। वीरा राणा के बाद वे प्रदेश के 35वें चीफ सेक्रेटरी होंगे।बता दें कि इससे पहले कई अधिकारियों के नाम मुख्य सचिव की रेस में शामिल थे, लेकिन अनुराग जैन के नाम पर मुहर लगाई गई है।

एमपी के सबसे सीनियर ऑफिसर

IAS अनुराग जैन मध्य प्रदेश के सबसे सीनियर अधिकारी हैं, ऐसे में उनकी नियुक्ति से किसी भी अफसर को सुपर सीड भी नहीं किया जाएगा। सीएस के रूप में अनुराग जैन को सीएम मोहन यादव की पसंद माना जा रहा है। हालांकि चर्चा ये भी है कि दिल्ली से ही अनुराग जैन का नाम सेलेक्ट किया गया है।

जैन 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली से भोपाल पहुंचकर नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सोमवार को वीरा राणा को सीएस कार्यालय से विदाई दी गई। रात में वे सीएम से मिलीं। सीएस अनुराग जैन अगस्त 2025 में सेवानिवृत्त होंगे। अभी से माना जा रहा है उन्हें एक सेवावृद्धि और मिलेगी।

मोदी सरकार में मिली अहम जिम्मेदारी

अनुराग जैन को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे का जिम्मा सौंपा गया। IAS अनुराग जैन वित्त प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं। बता दें कि अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।