मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आने वाले भितरवार क्षेत्र में ग्राम गधौटा में 40 साल की महिला ने घर में रखी ससुर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घायल को तत्काल परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार लेकर गए यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बैलगढ़ा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार भितरवार विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव में कमल सिंह रावत की पत्नी नीतू रावत ने शनिवार की देर रात पारिवारिक विवाद के चलते अपने ससुर की बंदूक से खुद को सीने में गोली मार ली। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सीने में गोली लगने से महिला बेहोश हो गई, उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संदिग्ध है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला को गोली लगने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!