V India News

Web News Channel

ग्वालियर; ई-रिक्शा और ऑटो चालक की SP, IG ऑफिस के सामने की ऐसी स्टंटबाजी, विडियो वायरल…

ग्वालियर पुलिस को इस बार चुनौती देते हुए ई-रिक्शा और ऑटो चालक का बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपनी मस्ती में चूर एक ई-रिक्शा और ऑटो चालक ई-रिक्शा व ऑटो दो पहियों पर उठाकर सड़क पर खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालकर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे है। दोनों चालकों को सड़क पर स्टंट करता देख सामने से आ रहे एक अन्य रहागीर ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। खास बात यह है कि जिस रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो चालक खतरनाक स्टंट कर रहे थे उस रोड पर ग्वालियर एसपी और आईजी का ऑफिस है और उनके गेट के बाहर हर वक्त पुलिस कर्मी तैनात रहते है। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही पुलिस दोनों चालक की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस रोड पर खड़े होने वाले अन्य चालकों से सड़क पर स्टंट करने वाले चालकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

ऑटो चालक को जल्द पकड़ने की कही बात

पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि सड़क पर स्टंट करते ई-रिक्शा और ऑटो चालक का वीडियो सामने आया है, वीडियो के आधार पर चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।