V India News

Web News Channel

फिर चली मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर!

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस चली है. मध्य प्रदेश में कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं. गृह विभाग ने 15 सीनियर आईपीएस अधिकारियो को यहां से वहां कर दिया है. गृह विभाग ने सभी अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश मंगलवार की दोपहर में जारी किए हैं. जिनमें कई अधिकारियों को अब नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में गृह विभाग की कमान खुद सीएम मोहन यादव के पास है.

मोहन सरकार ने ट्रांसफर आदेश के तहत एडीजी इंटेलीजेंस में पदस्थ जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त का नया डीजी बनाया है. जबकि लोकायुक्त के वर्तमान डीजी योगेश चौधरी को पुलिस मुख्यालय के प्रबंधन में भेजा है. डीसीपी श्रद्धा तिवारी को जोन-2 से मुक्त करके पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पदस्थ किया गया है. इसी तरह पुलिस कमिश्नर ऑफिस में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी में तैनात संजय कुमार को अब भोपाल जोन-2 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबलपुर की एडिशनल एसपी के पद पर तैनात सोनाक्षी सक्सेना को मोहन सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में इंटेलिजेंस सिक्योरिटी की कमान सौंपी गई है.