V India News

Web News Channel

ग्वालियर; पत्नी ने पहले पति को पिलाई शराब फिर उसका गला दबाकर कर दी हत्या!

ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ  पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र का ये मामला है. यहाँ के रहने वाले लोकेन्द्र कुशवाहा की उसकी पत्नी अंजली कुशवाहा और मौसेरे भाई ने मृतक लोकेंद्र कुशवाहा को शराब मछली की दावत दी थी. जब पति नशे में धुत्त हो गया तब उन दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

जानकारी में सामने आया है कि मृतक की पत्नी का उसके मोसेरे भाई से प्रेम का मामला चल रहा था. फिलाहल पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है.