उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पर लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को मरीज के साथ आए तीमारदारों ने महिला डॉक्टर की पिटाई कर दी। उन्होंने डॉक्टर को बाल खींचकर घसीटा और गालियां दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये मामला पूरे 30 मिनट तक अस्पताल में चलता रहा और लोग खड़े होकर सिर्फ देखते रहे।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर- बी स्थित लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम करीब 7 बजे तेज पेट दर्द के कारण राजाजीपुरम के रहने वाले 65 वर्षीय राजेश टंडन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। मरीज की हालत खराब देखकर अस्पताल की जूनियर महिला चिकित्सक द्वारा मरीज को एडमिट किया गया। इस दौरान मरीज के साथ आई तीन चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गईं। इलाज कर रही जूनियर महिला चिकित्सक ज्योति कृष्णमूर्ति संग अभद्रता करने लगी। तीमारदारों ने महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की, बाल खींचे और भद्दी भद्दी गालियां दी।
वहीं, मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने बीच बचाव कर महिला चिकित्सक को बचाया। इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदार अपने मरीज को बिना डिस्चार्ज कराए अपने साथ लेकर चले गए। महिला चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को देते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मरीज और उसके साथ आई तीमारदारों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
राजा और सोनम के बाद हनीमून मनाने सिक्किम पहुंचा एक और कपल 12 दिन से लापता!
128 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित!
महाकुंभ भगदड़ के बाद हालात अब काबू में, जल्द शुरू होगा शाही स्नान