मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। जहां की जामा मस्जिद में लगे हुए तिरंगे में अरबी भाषा में कलमा लिखा गया है। इसकी जानकारी लगते ही बजरंग दल ने हड़कंप मचा दिया। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों और हिंदू समाज ने तिरंगे के अपमान का भारी विरोध जताया है। हिंदू संगठनों ने इस मामले की कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं उन्होंने इस घटना को देश की आस्था से खिलवाड़ बताया है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
इस पूरे मामले पर अजयगढ़ पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर राष्ट्रध्वज अपमान की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके कृत्य के लिए जो भी जिम्मेदार होगा। उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!