V India News

Web News Channel

बजरंगबली के भजन पर पूरी मस्ती में नाचते हुए नजर आए बैतूल के सांसद जी!

बैतूल। केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री और बैतूल से सांसद दुर्गादास उइके का ‘जय जय बजरंगबली’ भजन पर डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मंत्री उइके अपने कांधे पर गदा लिए हुए नजर आ रहे है। वे बजरंगबली के भजन पर पूरी मस्ती में नाचते हुए नजर आए।

दरअसल बैतूल के एक गणेशोत्सव पंडाल में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके दर्शन करने पहुंचे थे। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे थे। जय जय बजरंगी गीत पर बजरंगबली के भेष में एक नर्तक ने मंत्री दुर्गादास के काँधे पर गदा रख दी और इसके बाद जोश में आए मंत्रीजी भी बजरंगबली गीत पर झूमने लगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने ना केवल जमकर डांस किया बल्कि पंडाल में श्रीराम और भगवान गणेश के जयकारे भी लगाए। जिस पंडाल में मंत्री पहुंचे थे वहां गणेश प्रतिमा को श्रीरामलला की तर्ज पर बनाया गया है । केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने प्रतिमा के रूप की जमकर तारीफ भी की। मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि रामजी के रूप में बनी गणेश प्रतिमा दिव्य दिखाई देती है।