ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर भक्तों से साथ ठगी व धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को भस्म आरती कराने के नाम पर उत्तर प्रदेश से आए दर्शनार्थी के साथ 4 हजार रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। मंदिर समिति ने आरोपित के खिलाफ महाकाल थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक आगरा यूपी से आए डॉक्टर और उनके दोस्तों को ई रिक्शा चालक ने आरती की परमिशन दिलवाने के नाम पर 8 हजार रुपए की डिमांड की। चार हजार रुपए देकर डॉक्टर रात भर इंतजार करते रहे लेकिन ना तो ई-रिक्शा चालक आया, और ना ही उसके बताए गए लोग उन्हें भस्म आरती में लेने के लिए पहुंचे।
महाकाल थाना प्रभारी ने बताया कि आगरा से श्रद्धालु डॉ. सोहन उपाध्याय अपने मित्र गगन शर्मा के साथ रविवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर एक ई-रिक्शा चालक मिला। उसने उन्हें शहर के बड़े छोटे मंदिर घूमाने की बात कही। शाम तक वह दोनों के साथ रहा। बातचीत हो जाने के चलते उसने श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने का झांसा दिया और चार हजार रुपए ठग लिए।
डॉक्टर सोहन ने बताया कि आरोपी ई रिक्शा चालक ने कहा- मैं मंदिर के एक पंडित को जानता हूं। वह मंदिर में ले जाकर भस्म आरती में प्रवेश दिलवाकर भगवान का पूजन अभिषेक करा देंगे। लेकिन इसके लिए प्रति व्यक्ति 4 हजार रुपए देना होंगे। हम लोग ड्राइवर की बातों में आ गए और उसके बताए गए मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन 1200 रुपए ट्रांसफर कर दिए। वहीं, 2800 रुपए नकद दिए। बाकी के चार हजार रुपए भस्म आरती के बाद पंडित को देने की बात कही।
रुपए मिलने के बाद ड्राइवर ने एक युवक को पंडित बताकर मिलवाया। पंडित ने भारत माता मंदिर के सामने स्थित एक दुकान संचालक से मिलवाया और कहा कि रात एक बजे यहां पहुंचकर इस नंबर पर कॉल कर देना। हम लोग रात को पहुंचे, लेकिन वह नहीं आया और न ही फोन उठाया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!