V India News

Web News Channel

MP; गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव से रतलाम में बवाल; लोगों ने किया थाने का घेराव!

रतलाम। मोचीपुरा चौराहे पर गणेशजी की प्रतिमा लेकर गुजर रहे लोगों पर किसी के द्वारा पत्थर फेंकने की खबर फैलने के बाद लोगों में रोष फेल गया। शनिवार रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा एफआईआर की मांग को लेकर घेराव कर दिया। इसी बीच लोग थाने के सामने सड़क पर पहुंचे तथा जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। उधर, काफी देर तक आक्रोशित लोग थाने के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग करते रहे। रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक नमकीन की दुकान चलाने वाले युवक लखन रजवानिया ने बताया कि उन लोगों ने गणेश उत्सव समिति बना रखी है। समिति के लोग शनिवार रात करीब 9 बजे मूर्ति स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस खेतलपुर से हाथीखाना मोचीपुरा होते हुए जा रहा था। जुलूस में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, सभी नाचते-गाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान मोचीपुरा में हाथीखाना रोड पर किसी ने अंधेरे से मू्र्ति पर पत्थर फेंक दिए। शिकायतकर्ता युवक के मुताबिक, पत्थर मूर्ति के बेहद करीब से गया, जिससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो सकती थी। मूर्ति क्षतिग्रस्त हो जाती तो धार्मिक बवाल मच सकता था। उसने पुलिस से पत्थरबाजों की मंशा माहौल भड़काने की बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।