भोपाल: हनीट्रैप के कई मामले सामने आते रहते हैं. ये गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता है. आमतौर पर इस गिरोह में लड़कियां आदमियों को अपने जाल में फंसा लेती है. उसके बाद उनके फोटोज या वीडियोज बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. कई मामले सामने आने के बाद भी लोग हनीट्रैप में फंस ही जाते हैं. इसका ताजा मामला भोपाल से सामने आया है.
हनीट्रैप के जाल में इस बार एमपी का एक बड़ा अधिकारी फंसा है. बताया जा रहा है कि ये एमपी का एक रिटायर्ड अधिकारी है. हनीट्रैप गिरोह ने उसे फंसा कर करोड़ों की ठगी कर ली है. लेकिन इसके बाद भी जब उसे लगातार धमकियां दी जा रही थी तब थक-हारकर अधिकारी ने पुलिस में शिकायत कर डाली. तब जाकर ये मामला सामने आया.
रशियन के नाम पर फंसा
जानकारी के मुताबिक़, हनीट्रैप के जाल में फंसा ये अधिकारी भोपाल के भेल में बड़े पोस्ट पर रह चुका है. गिरोह ने रिटायर्ड अधिकारी को रशियन लड़की के नाम पर फंसाया. गिरोह ने रशियन लड़की के साथ होटल में अधिकारी के दो दर्जन से अधिक वीडियो बनाए और फिर उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने लगे. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रिटायर्ड अधिकारी से एक करोड़ से अधिक पैसे ठग लिए गए. जब इसके बाद भी ब्लैकमेलिंग नहीं रुकी तब जाकर रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की.
जानकारी के मुताबिक़, गिरोह ने पहले रशियन लड़की से मिलने के लिए रिटायर्ड अधिकारी को होटल में बुलाया था. उसके बाद उसके सत्ताईस वीडियो बनाए गए. इन वीडियोज के आधार पर ही रिटायर्ड अधिकारी को ब्लैकमेल किया जाने लगा. गैंग में शामिल एक शख्स ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए गिरफ्तारी का डर दिखाकर रिटायर्ड अफसर से खूब पैसे ऐंठे. आखिरकार ब्लैकमेल से तंग आकर रिटायर्ड अधिकारी ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. साथ ही रशियन युवती की भी तलाश की जा रही है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!