V India News

Web News Channel

MP/ग्वालियर; जयारोग्य अस्पताल के ICU में लगी आग; मरीज की मौत!

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लग गई। आग लगने का कारण आईसीयू के वेंटीलेटर का एसी फटना बताया जा रहा है। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में आग फैल गई और हादसे में एक मरीज की मौत हो गई है।

हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ। उस वक्त ICU में 10 मरीज थे। सात की हालत गंभीर थी। हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है। 55 वर्षीय आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।

घटना के समय ICU में 10 मरीज भर्ती थे, जिनकी हालत नाजुक थी। आग लगते ही कमरे में धुंआ फैल गया और वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। लेकिन स्टाफ ने बिना देरी किए तुरंत सभी मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाला। इस प्रयास के दौरान 9 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन शिफ्टिंग के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। यह मरीज पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर था।

घटना के तुरंत बाद दमकल कर्मियों और पुलिस को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल प्रबंधन ने भी फौरन मौके का जायजा लिया और आग की वजह की जांच शुरू कर दी है।