V India News

Web News Channel

MP; बकरी चुरा रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा; लोगों ने चोरों की आधी मूंछ काटी, महिलाओं ने मारे डंडे!

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गांववालों ने दो युवकों को बकरी चुराते पकड़ लिया. इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. यही नहीं, दोनों चोरों को बैठाकर उनकी आधी मूंछ काट दी. इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है.

घटना देहरी गांव की है. यहां के विष्णु गुर्जर, भगवती बाई व राधेश्याम जंगल में बकरियों को चरा रहे थे. कुछ देर के लिए बकरियों को वहीं छोड़कर तीनों वहां से चले गए. इसी बीच दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने एक बकरी उठा ली और भागने लगे. तभी गांववालों ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे तेजी से भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बकरी चोर की जानकारी कुछ लोगों ने नजदीकी गांव लालपुरिया में दे दी.

लालपुरिया गांव में पहले से ही लोग खड़े थे. चोर जब बकरी लेकर भाग रहे थे, गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद चोरों के पास से बकरी को अपने कब्जे में ले लिया. पीछे से देहरी गांव के लोग भी आ गए. फिर गांववालों ने चोरों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उन्हें बिठाकर उनके बाल काटे गए और आधी मूंछ काटकर पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़कर थाने ले आई. इसके बाद दोनों ही चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हाल के महीनों में राजस्थान की सीमा से सटे राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चोरी के कई मामले सामने आए हैं. साथ ही खेत से पानी की मोटर चोरी की भी घटनाए हुई हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन चोरियों में भी कहीं इन्हीं दोनों का तो हाथ नहीं है.