V India News

Web News Channel

MP; नीमच में भयानक सड़क हादसा; पुलिस ड्राइवर समेत 3 की मौत, 7 बुरी तरह घायल!

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें पुलिस ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। बाकी 7 अन्य लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भीषण सड़क हादसा सागराना के करीब हुआ. पेट्रोलिंग करती हुई थाना मोबाइल, पिक अप वाहन और आयशर ट्रक में भिड़ंत होने से ये दर्दनाक घटना हुई।  दरअसल, पिकअप वाहन को पीछे से आ रहे आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 2 पिकअप सवार के साथ ही पुलिस गाड़ी में सवार ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गई , जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गश्त के दौरान पुलिस पिकअप को रोककर पूछताछ कर रही थी। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें पुलिस ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत ही बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पिकअप गाड़ी और थाना मोबाइल गाड़ी खड़ी थी। जिसमें पीछे से आए आयशर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से दोनों वाहन पलट गए। जिसमें पुलिस ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हो गई।