भोपाल: स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी भोपाल में एक देश विरोधी गतिविधि सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति ने फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया है। पुलिस ने जब उसे समझाया तो वह जवानों से ही भिड़ गया और झंडा छीनने लगा। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने टेलर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टेलर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मामला भोपाल के गौतम नगर इलाके का है, यहां पर रहने वाले युवक ने अपनी दुकान के बाहर भारतीय तिरंगा के साथ-साथ फिलिस्तीन का झंडा लगाया हुआ था। लोगों ने जब पुलिस को इसकी शिकायत की। इसके बाद पार्षद देवेंद्र भार्गव भी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर फिलिस्तीन का झंडा उतारकर जब्त कर लिया है। अब शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जब पुलिस झंडा जब्त कर रही थी, तब आरोपी ने पुलिस के साथ बहस की और झंडा लौटाने का दबाव डाला। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम हफीज खां है और उसकी उम्र 40 वर्ष है, वह पीजीबीटी कॉलेज रोड का निवासी है। वह कॉलेज के पास ही न्यू फैशन लेडीज टेलर्स के नाम से दुकान का संचालन करता है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन गुरुवार की दोपहर को स्थानीय रहवासियों ने सूचना दी कि आरोपी अपनी दुकान पर एक कोने में हिन्दुस्तान और दूसरे में फिलिस्तीन का झंडा लगाया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सूचना सही होने पर हफीज को हिरासत में ले लिया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!