V India News

Web News Channel

MP: गुना में भारी बारिश की वजह से डूब गया रेलवे ट्रैक; जनजीवन हुआ बेहाल!

मध्यप्रदेश में एक बार फिर भीषण बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बारिश कहर बनकर बरस रही है. गुना-शिवपुरी में भारी बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और हाहाकार मच गया है. जल सैलाब के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया. आलम ये है कि शहर की गलियों और सड़कों के साथ-साथ रेल की पटरियां भी जलमग्न हो गईं.

गुना जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार को लगातार हुई बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए. गुना शहर की निचली बस्तियों में जल सैलाब के अधिकतर इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे पटरियां जलमग्न, अंडर पास ब्रिज में कमर तक पानी

गुना में भारी बारिश के चलते म्याना के विद्युत सब स्टेशन से लेकर, रेलवे पटरियां भी जलमग्न हो गईं. म्याना के रेलवे अंडर पास ब्रिज में भी 8–10 फुट तक पानी भर गया. अंडर पास ब्रिज में से गुजर रहा एक लोडिंग वाहन फंस गया, लोडिंग वाहन में सवार एक परिवार ने बमुश्किल जान बचाई. वाहन चालक ने अपने पत्नी और बच्चों को कंधे पर बैठाकर अंडर पास ब्रिज से बाहर निकाला. इसके कुछ ही देर बाद ही गैस सिलेंडर से भरा हुआ दूसरा लोडिंग वाहन अंडर पास ब्रिज में फंस गया.