मध्य प्रदेश में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अब बैंक कर्मचारी और अफसर भी रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार मनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर 19 अगस्त और जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को बैंक कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया है।
लोगों को रखना होगा ध्यान
अब मध्य प्रदेश में 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैंककर्मियों की मांग पर इन दो तारीखों पर बैंक कर्मियों को छुट्टी देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के आम लोगों को यह ध्यान देना होगा कि इन दो दिनों में बैंक जाने से बचें, क्योंकि इन दोनों दिनों में बैंक कर्मियों की छुट्टी होने की वजह से बैंक से संबंधित किसी भी तरह के काम नहीं होंगे।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!