कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस का विरोध देशभर में लगातार जारी है। इंदौर में मौजूद प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, एमवाय अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर ने भी इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया और सांकेतिक हड़ताल की। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने मंगलवार सुबह पहले एमवाय अस्पताल के मेन गेट पर प्रदर्शन किया फिर पैदल मार्च निकालते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां जेडीए ने अपनी मांगों को लेकर डीन डॉ संजय दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब महिला डॉक्टर अस्पताल में ही सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां सुरक्षित रहेगी। वही कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है। डॉक्टर्स द्वारा चेतावनी दी गई है, कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!