मध्यप्रदेश के बड़वाह की 24 वर्षीय बेटी बुलबुल जाट पर्वतारोही 15 अगस्त पर आस्ट्रेलिया के स्नोई पर्वत माला के सबसे ऊंचे माउंट कोसी कुजको पर 10 हजार फीट की उंचाई पर भारत का तिरंगा फहराएगी। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया जाने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर बेटी बुलबुल का हर्षोल्लास के साथ मोती माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
बुलबुल ने बताया कि वे सात सदस्यीय दल के साथ 11 अगस्त को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी। 15 अगस्त को स्नोई पर्वतमाला के सबसे ऊंचे माउंट कोसीकुजको पर 7310 फीट पर तिरंगा फहराने के बाद 17 अगस्त तक भारत लौटेगी। ऑस्ट्रेलिया का मौसम भारत के मौसम से बिलकुल अलग है, जो सबसे बड़ी चुनौती है। इसके लिए वे विशेष तैयारी कर रही हैं। जिसमें रनिंग और अन्य नियमित एक्सरसाइज शामिल है।
बता दें कि इसके पूर्व बुलबुल ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र के 1400 फीट की ऊंचाई वाले मरिंदा पर्वत पर माइनस 5 डिग्री में पहुंच कर तिरंगा फहराया था।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!