मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आरही है. यहां के बैराड़ के मुक्तिधाम में किसी अंजान शख्स ने तंत्र क्रिया के दौरान महिलाओं की अस्थियां गायब कर दीं, कुछ मांस के टुकड़े और अन्य सामग्री वहीं छोड़ दिए. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब अंतिम संस्कार के दूसरे दिन दो महिलाओं के परिजन वहां अस्थियां लेने पहुंचे. जब उन्हें अस्थियां गायब मिली तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस और नगर परिषद के अधिकारियों को की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि 30 जुलाई को बैराड़ में दो महिलाओं सिद्धी अग्रवाल, शुशीला बाई गोयल की एक ही दिन मौत हो गई थी. परिजन उन्हें बैराड़ के मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार के लिए ले गए. उसके बाद परजिन 1 अगस्त को अस्थियां चुगने श्मशान घाट पहुंचे थे. जहां अंतिम संस्कार किया गया था वहां से दो शराब की बोतलें, अंडे, दो सिगरेट की डिब्बी, मांस के टुकड़े, मिठाई, नमकीन, नीबू, सिंदूर, महावर, काले उड़द, दही, मिट्टी के खपरे और आटे का पुतला पड़ा मिला. महिलाओं की अस्थियों से सिर और पैर सहित अन्य अस्थियां गायब थीं. इस मामले को लेकर शमशान घाट के चौकीदार के बेटे ने बताया कि उस दिन रात 11 से 12 के बीच एक महिला और एक पुरुष श्मशान घाट में घूम रहे थे.
बता दें, सावन के महीने के दौरान अमावस्या की रात को तांत्रिक शक्तियों की सिद्धी के लिए खास माना जाता है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!