भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पार्टी और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रभात झा ने अपने राजनीतिक जीवन से देश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे बीजेपी के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे। उनके निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रभात झा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार तड़के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह मप्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कोरियाही (सीतामढ़ी) बिहार में होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रभात झा एक ओजस्वी नेता थे और पार्टी में अच्छी खासी पकड़ रखते थे। उनका जन्म बिहार के दरभंगा में 4 जून 1957 को हुआ था। हालांकि वह बचपन में ही अपने परिवार के साथ ग्वालियर आ गए थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी ग्वालियर में ही हुई थी। यहां के पीजीवी कॉलेज से उन्होंने बीएससी, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली। उनके करीबियों का कहना है कि वह शुरू से ही संघ की विचारधारा से खास जुड़ाव रखते थे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!