V India News

Web News Channel

MP/खंडवा; यात्रियों से भरी बस पलटी, एक व्यक्ति की हुई मौत, 25 लोग घायल!

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बुरहानपुर जा रही एक यात्री बस बुधवार की रात को अचानक पलट गई, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कंडक्टर समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ग्रामीणों ने अपने वाहन और एंबुलेंस की मदद से 25 लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आगे जा रही बस को ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ है।

बस तेज रफ्तार में थी और अचानक स्पीड ब्रेकर आने से ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और बस पलट गई। यह घटना पंजरिया गांव की है क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया गया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया पदम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ट्रैफिक को क्लियर कराया गया।

यह घटना रात 8 बजे की है, इस बस में 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है की इस हादसे में घायल हुए लोगों में से आठ लोगों की हालत गंभीर है, इस हादसे में एक मासूम बच्ची का हाथ भी धड़ से अलग हो गया है।