एक नर्सिंग छात्रा ने खून की कई उल्टियां की इसके बाद उसकी मौत हो गई। शहर में 19 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है। युवती जिला अस्पताल में ट्रेनी नर्स के रूप में पदस्थ थी।
जानकारी के मुताबिक महावीरपुरा निवासी मुस्कान चंदेल को सोमवार देर शाम खून की उल्टियां होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने कई परीक्षण कराने के बाद मुस्कान को कोटा रैफर कर दिया। हालांकि गुना से निकलते ही रास्ते में ही मुस्कान की मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसे दोबारा गुना लेकर आ गए, जहां जिला अस्पताल में मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जा रहा है कि मुस्कान चंदेल नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी और जिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। मुस्कान की संदिग्ध मौत से पूरा परिवार दंग रह गया है। उन्होंने मौत की वजह का कोई अंदाजा नहीं है, इसलिए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!