V India News

Web News Channel

राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 6 लोगों की मौत, मृतकों में 2 बच्चे शामिल!

राजस्थान में एक दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें  कैलादेवी से दर्शन कर मंडरायल के खिरकन गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की ससेड़ी मोड के पास ट्रक से भिडंत हो गई. इस हादसे में मध्य प्रदेश के श्योपुर के रहने वाले 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं पूरे हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक करौली जिले में कैलादेवी से दर्शन कर मंडरायल के खिरकन गांव लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार की ससेड़ी मोड़ के पास ट्रक से सोमवार शाम करीब 5 बजे भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत..इनमे से 6 लोग श्योपुर के रहने वाले थे. मृतकों में 6 महिलाएं, 2 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं हादसे में 4 लोग घायल हैं. ये सभी लोग राजस्थान के कैला देवी के दर्शन के लिए गए थे.

वापस लौट रहे थे गांव

कार में सवार लोग अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो एक ट्रक से जा भिड़ी.. इस ट्रक में पत्थर भरे हुए थे.. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के गांववाले तुरंत मदद के लिए पहुंचे. घायलों और मृतकों को काफी प्रयासों के बाद जीप से निकाला गया. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.