V India News

Web News Channel

खरगोन: फ्लिपकार्ट का मैनेजर बन किराए पर लिया मकान, अंदर चल रहा था घिनौना काम; हुआ भंडाफोड़!

मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने मंगलवार रात चौहान की बाड़ी मोहल्ले में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 5 युवतियों समेत आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया है। मकान फ्लिपकार्ट के मैनेजर के रूप में लिया गया था।

खरगोन के थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कुछ दिनों से प्लानिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। इसके बाद, आज शाम चौहान की बाड़ी स्थित एक घर में महिला पुलिस के साथ दबिश दी गई। दबिश में सेक्स रैकेट की पुष्टि हुई।

पुलिस ने मौके से 5 महिलाओं और 8 पुरुषों को हिरासत में लिया। इन महिलाओं में से 4 छत्तीसगढ़ और एक पश्चिम बंगाल की है। इनमें दो नाबालिग भी हैं। यहां से यूज्ड कंडोम के पैकेट, वियाग्रा और सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक युवक छत्तीसगढ़ से युवतियों को देह व्यापार के लिए खरगोन लेकर आते थे। जहां चौहान की बाड़ी जैसे रहवासी क्षेत्र में किराए का मकान लेकर कई दिनों से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की छापामार कारवाई के दौरान युवकों से शराब और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरगोन शहर के चौहान की बाड़ी के रहवासी इलाके में  सैनी के मकान में युवकों द्वारा बाहर से युवतियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।