V India News

Web News Channel

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे शिवराज; किसानों ने अनोखे तरीके से किया स्वागत, सब हैरान!

सीहोर: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्री पद संभालने के प्रथम बार भोपाल आगमन पर सीहोर के किसानों ने भरी दोपहर में सुबह से लेकर शाम तक डांडिया नृत्य करते हुए और लहंगी गीत गाते हुए उपस्थित लोगों को वाहवाही और प्रसन्नता करने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद किसानों ऐसी भेंट दी कि कृषि मंत्री श्री चौहान भी आश्चर्यचकित हो गए।

दरअसल, सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी, रामाखेड़ी सहित कई गांवों के किसान भोपाल पहुंचे थे। सीहोर के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत में अनोखे तरीके से किए गए डांडिया नृत्य को अनेक लोग अपने-अपने मोबाइल में कैद करते किया। किसानों का डांडिया ड्रेस भी लोगों को आकर्षित कर रहा था। इस अवसर पर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए ‘हल’ भेंट किया गया तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा को अपनी गाड़ी में ऊपर ही बुलाते हुए किसानों का धन्यवाद व्यक्त किया।