V India News

Web News Channel

MP; भोपाल में चलती बाइक पर रील बना रहा युवक नीचे गिरा, हुई मौत!

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रील बना रहा युवक चलती बाइक से नीचे गिर गया। घटना शनिवार की है ,युवक अपने दो दोस्तों के साथ भोपाल के लिंक रोड़ पर बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। अचानक उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया इसके बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। गाड़ी पर बैठे युवक के दो दोस्त घायल हुए हैं। 10 मिनट पहले ही युवक ने एक रील अपलोड की थी और दूसरी रील वह बना रहा था।

सूचना पर टीटी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक शनिवार की रात 3 बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला था ,पहले तीनों न्यू मार्केट गए फिर अटल पथ पर कुछ देर बैठे और उसके बाद रील बना रहे थे। तभी गाड़ी स्लिप हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तन्मय और रंजीत घायल हुए हैं।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को दे दिया है। बताया जा रहा है कि युवक रील बनाने का शौकीन था और अलग-अलग जगह जाकर हर रोज रील बनाता था, रील बनाने के लिए ही देर रात तीन दोस्त एक मोपेड से निकले थे और घर लौटते समय यह हादसा हो गया।