सिवनी। जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर बालाघाट मार्ग पर स्थित बोरीकला गांव में दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां खून के रिश्तों की परवाह किए बिना दादी के सिर में कुल्हाड़ी मारकर पोते ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या की वजह भी हैरान करने वाली है।
नागपुर में पिता के साथ मजदूरी करने गई मां के संबंध में दादी द्वारा अपशब्द कहने पर आरोपित पोते सचिन पुत्र कृष्णकुमार कोसरे (23) ने अपना आपा खो दिया। घर में रखी कुल्हाड़ी से फूलवंता बाई (60) के सिर पर वार कर दिया, जिससे फूलवंता की मौत हो गई।
हत्या बाद में जुर्म छिपाने स्वजनों को आरोपित ने फोन करके बताया कि घर में गिरने से सिर में लगी चोट के कारण दादी की मौत हो गई है। लेकिन घर पहुंचने पर स्वजनों को सारी सच्चाई का पता चल गया। बाद घटना की जानकारी बरघाट पुलिस को दी गई।
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बैस ने बताया कि हत्या के आरोपित सचिन को शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद 15 जून शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मृतका का शव पंचनामा व पोस्ट मार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 13 जून की शाम वारदात के दौरान आरोपित सचिन कोसरे और मृतका फूलवंता बाई घर में मौजूद थे। इस दौरान दादी ने आरोपित की मां के बारे अपशब्द कहते हुए कोसना शुरू कर दिया इससे आग बबूला होकर पोते सचिन ने दादी की कुल्हाड़ी से निर्मित हत्या कर दी।
जमीन पर गिरा मृतका का खून साफ कर कुल्हाड़ी छिपा दी। देर रात बुजुर्ग महिला की मृत्यु की खबर स्वजनों को दी गई। 14 जून को मृतका का भाई जब घर पहुंचा तो उसे मौत का कारण संदिग्ध नजर आने पर इसकी जानकारी बरघाट पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का राजफाश हो गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!