भोपाल के पिपलानी थानांतर्गत खजूरी कला स्थित एक सात मंजिला बिल्डिंग की छत से संदिग्ध हालत में गिरे इंजीनियर युवक की मौत हो गई। वह रात के समय अपने बिस्तर से गायब हो गया था। परिजनों ने तलाश की तो तड़के बिल्डिंग के पास जमीन पर गिरा मिला। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के बयान और मर्ग जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के मुताबिक प्रज्जवल महाजन (24) मूलत: खंडवा का रहने वाला था। उसके माता-पिता खंडवा में ही रहते हैं तथा सब्जी का कारोबार करते हैं। प्रज्जवल भोपाल के खजूरीकला स्थित पूर्वांचल फेस-2 में अपनी नानी के घर रहता था और रेलवे के ठेके लेने वाली एक कंपनी में काम करता था। इस कंपनी में वह इंजीनियर था और सिग्नल मेंटेनेंस का काम करता था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे नानी ने देखा तो प्रज्जवल अपने बिस्तर पर नहीं था। नानी ने उसके मोबाइल फोन पर फोन लगाया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद नानी और मामा समेत अन्य परिजन कॉलोनी में उसकी तलाश में निकले।
प्रज्जवल की तलाश करते हुए परिजन घर से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित कल्याणी कुंज नामक सात मंजिला बिल्डिंग के पास पहुंचे तो वह बिल्डिंग के नीचे जमीन पर गिरा मिला। उसे इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!