V India News

Web News Channel

MP; राजगढ़ में बना रिकॉर्ड, भिंड में सबसे कम; तीसरे चरण की नौ सीटों पर 66.05 प्रतिशत मतदान!

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सागर, बैतूल, गुना, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर 2019 में 66.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। उससे यह 0.58 फीसदी कम है। मंगलवार को सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ सीट पर 75.39 प्रतिशत हुआ है। जबकि सबसे कम भिंड सीट पर 54.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रदेश की तीसरे चरण की नौ सीटों पर मतदान में विदिशा सीट पर पिछली बार की तुलना में 8.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस बार 74.05% मतदान हुआ। जबकि 2019 में 65.70 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि, 9 सीटों में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में 75.39 प्रतिशत हुआ है, लेकिन वह भी 2019 के 79.46 से करीब चार प्रतिशत कम है। वहीं, तीसरे नंबर पर बैतूल में 72.65% मतदान हुआ, यह पिछली बार के 78.15 की तुलना में करीब 5.5 प्रतिशत कम है। गुना में 71.95 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछली बार के 70.32 प्रतिशत की तुलना के करीब 1.63 फीसदी ज्यादा है। सागर में 65.19% मतदान हुआ है, यहां पिछली बार 65.51% मतदान हुआ था, इसमें मामूली कमी आई है।

भोपाल में इस बार 62.29 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां 74.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह यहां 12 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, ग्वालियर में भी 61.68% मतदान हुआ, जो कि पिछली बार के 59.78 प्रतिशत से 1.9 फीसदी ज्यादा है। मुरैना में 58.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि पिछली बार के 61.89 प्रतिशत से करीब 3.67 प्रतिशत कम है। वहीं, भिंड में पिछली बार की तरह ही सबसे कम मतदान 54.87 प्रतिशत हुआ है, जबकि पिछली बार यहां पर 54.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार .45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

राजनीतिक जानकार कहते हैं कि भाजपा का प्रदर्शन पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण वाली सीटों पर ज्यादा बेहतर हो सकता है। कांग्रेस वोटिंग प्रतिशत को बीजेपी के खिलाफ बता रही है, तो बीजेपी अपने समर्थन में। यह भी बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी नौ सीटें जीती थीं।