V India News

Web News Channel

MP की राज्य स्तरीय बॉक्सिंग खिलाड़ी ने की आत्महत्या; तीन लाइन का लिखा सुसाइड!

मध्यप्रदेश की 2023 में हुई राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रजत पदक विजेता 16 वर्षीय आदिश्री शिंदे ने हरियाणा में रोहतक के एक प्राइवेट पीजी में रविवार रात को आत्महत्या कर ली। उसने 22 अप्रैल को ही शहर की एक प्राइवेट बॉक्सिंग अकादमी में दाखिला लिया था।

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव पिता रणजीत शिंदे को सौंपा दिया। नम आंखों से पिता ने कहा, आदिश्री से मेरे बहुत सपने जुड़े थे। वह मेरी इकलौती संतान थी। कहती थी कि पिता जी, एक दिन देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाऊंगी। पता नहीं था, जिस पदक को पाने के लिए 14 दिन पहले बेटी को छोड़ने आया था, उसका अब शव लेकर जा रहा हूं।

तीन लाइन के सुसाइड नोट में लिखा, आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया, माफ कर देना 
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें आदिश्री की तरफ से लिखा हुआ है कि, मम्मी-पापा आप दोनों ने मेरे लिए बहुत कुछ किया। मैं जा रही हूं, मुझे माफ कर देना। सुसाइड नोट में आदिश्री ने आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। न ही पिता ने पुलिस को दिए बयानों में वजह बताई। केवल इतना कहा कि उसकी बेटी ने अज्ञात कारणों के चलते यह कदम उठाया है।