V India News

Web News Channel

MP: वर्दी में अय्याशी, मंच पर डांसर के साथ ठुमके लगाना पड़ा भारी, निलंबित!

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के न्यू रामनगर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुनील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। एक तिलक समारोह में मंच पर महिला के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है। जांच में पता चला कि तिलक में दरोगा बिना छुट्टी लिए पहुंच गए और महिला के साथ जमकर ठुमके लगाए।

दअलसल, बीते शनिवार को दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने इस पर संज्ञान लिया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक सुनील अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां एक तिलक कार्यक्रम में ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर महिला को अकेले ठुमके लगाते हुए दरोगा जी नहीं देख पाए। जिसके बाद वे स्टेज पर चढ़ गए और महिला के साथ जमकर ठुमके लगाए। दरोगा जिस समय डांस कर रहे थे, उस दौरान वे अपनी पिस्टल भी कमर में लगाए थे और पुलिस व मिलिट्री मिक्स ड्रेस भी पहने हुए थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।