इंदौर के पास देवगुराड़िया में एक्टिवा सवार दो लोगों को एक मिक्सर मशीन डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। डंपर चालक दोनों को कई फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में एक्टिवा सवार दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरा एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर डंपर जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना देवगुराड़िया के पास की है। रंजीत (22) पुत्र सुरेश सोलंकी निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी और उसके साथी मोहन को डंपर नंबर HR56B0436 ने टक्कर मार दी। दोनों एक्टिवा से एक मकान की साइड पर काम करने जा रहे थे। रंजीत के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके पास ठेकेदार की एक्टिवा थी। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही उन्हें हादसे की जानकारी पहुंची। वह एमवाय पहुंचे तो वहां रंजीत का आईसीयू में उपचार चल रहा था। इसके बाद सोमवार शाम उसकी मौत हो गई।
डंपर के ड्राइवर टक्कर मारने के बाद कई फीट तक एक्टिवा को घसीटते हुए ले गया। जिसमें रंजीत गंभीर घायल हो गया। मोहन के हाथ और सिर में चोट आई है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है। वह निजी कंपनी का डंपर चलाता है। रंजीत के परिवार में उसके दो भाई और हैं। पिता कुछ दिन पहले हादसे का शिकार हो गए थे। इसलिए वह घर पर ही रहते हैं। रंजीत पेंटिंग का काम करता था।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!